शुक्रवार, 7 सितंबर 2012

शहर को मिलेगा ओपन एयर थियेटर

दिनांक 07-09-2012 के अमर उजाला के स्थानीय संस्करण की खबर के अनुसार कैथल शहर को सरकार एवं प्रशासन की ओर से ओपन एयर थियेटर की सौगात मिलने वाली है. खबर में आगे कहा गया है कि यह जगह शहर में राजनीतिक और सामजिक सभाओं के लिए भी उपयुक्त रहेगी. यकीनन कैथल में इस तरह के खुले सार्वजनिक क्षेत्र का नितांत अभाव है. 'वास्तव मे शहर के लिए यह एक अच्छी खबर है. किसी भी शहर की जीवन्तता के लिए एक सांस्कृतिक केन्द्र का होना प्राणवायु की तरह आवश्यक है. भौतिक विकास के साथ उसी गति से सांस्कृतिक विकास ना हो तो समाज में विशेष तरह की विकृतियां आ जाती हैं, 'संभव'एवं शहर के अन्य संस्कृतिकर्मियों ने कैथल में अपनी सांस्कृतिक मुहिम के दौरान कई बार इस ख़ालीपन को महसूस किया है. प्रशासन की पहल अत्यंत प्रशंसाजनक है. उम्मीद है कि यह केन्द्र महज राजनीतिक एवं सरकारी सभाओं के आयोजन का केन्द्र न बनकर सही अर्थों में एक वास्तविक सांस्कृतिक एवं सामुदायिक केन्द्र के रूप में उभरेगा.'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें