कैथलनामा 'सम्भव' द्वारा संचालित साँझा मंच है. कैथल को सन्दर्भ में रखकर स्थानीय एवं मौखिक इतिहास,सांझी संस्कृति और साहित्य पर व्यापक विमर्श का यह एक छोटा सा प्रयास है.साथ ही हमारी कोशिश रहेगी कि आम नागरिकों की समस्याओं के समाधान की दिशा में कुछ सार्थक प्रयास भी कियें जाएँ.बुद्धिजीवियो,सामाजिक कार्यकर्ताओं, शिक्षाविदों, मीडियाकर्मियों,विद्यार्थियों और जागरूक नागरिकों के सहयोग से इस अभियान को सफल बनाया जा सकता है..ऐसी हमारी उम्मीद है.
बुधवार, 5 सितंबर 2012
कैथलनामा-'सम्भव' की एक विनम्र कोशिश
आईये ! कैथल की कहानियाँ साझी करें. इसके इतिहास से सबक ले. इसकी संस्कृति को समझें. इसके साहित्य को गुने. इसकी कामयाबियों का जश्न मनाएं. इसकी पीड़ा को साँझा करें और इसकी समस्याओं के मिलजुलकर हल तलाशें. कैथलनामा में आपका स्वागत है.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें